उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली से पहले स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा ऋण, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में दिपावली से पहले सभी चिंहित स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण मुहैया कराने के निर्देश दिए.

doon
वेंडरों को मिलेगा ऋण,

By

Published : Nov 7, 2020, 5:49 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधियोजना (पीएम स्वनिधि) की शुरूआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए की गई है, जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए हैं. त्योहार का सीजन होने के कारण गरीब तबके के लोग इसका अधिकतम लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि सभी चिन्हित वेंडर्स को दीपावली से पहले ऋण आबंटित कर दिया जाए.

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वेंडर्स का एप्लिकेशन अपलोड हो गया है, उन्हें दीपावली से पहले ऋण वितरण कर दिया जाए. इसके लिए बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर प्रक्रिया पूर्ण की जाए. उन्होंने कहा कि कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने के कारण बहुत से वेंडर्स इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इसके लिए कैंप लगाकर उन्हें वेंडर्स आईडी, वेंडर्स सर्टिफिकेट एवं ऋण वितरण हेतु बैंक सुविधा प्रदान करें.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: यूजेवीएनएल में जल्द होंगी भर्तियां, नवंबर के अंत तक जारी होगी विज्ञप्ति

मुख्य सचिव ने बैंकर्स को भी इस योजना को गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत एप्लिकेशन का ऋण वितरण शीघ्र से शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए. कोविड-19 के कारण कितने चिन्हित वेंडर्स माइग्रेट कर चुके हैं. इसका भी सर्वे करवाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकतम लोग इस योजना का लाभ उठा सकें, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और बैंकर्स को व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने होंगे.

उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का प्रचार प्रसार करते हुए वेंडर्स का वेंडिंग सर्टिफिकेट, वेंडिंग आईडी के साथ ही लेटर ऑफ रिकमेंडेशन की कॉपी भी अवश्य दी जाए. इसके साथ ही बैंकर्स द्वारा भी प्रोएक्टिव होकर पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में ऋण प्रक्रिया को छोटा किया जाना चाहिए. साथ ही बैंक की ब्रांच को 10 हजार तक के ऋण को अपने स्तर से स्वीकृत कर वितरित किए जाने का अधिकार प्रदान किया जाना चाहिए. इस बैठक में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव शैलेश बगोली, सभी जनपदों के जिलाधिकारी और सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details