देहरादून: मसूरी अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध न होने के चलते लंबे समय से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही नहीं, वहां के मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ने पर देहरादून या फिर अन्य जगहों की ओर रुख करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने न्यू रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें मसूरी अस्पताल में जल्द आईसीयू शुरू करने पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में आईसीयू का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने के कारण आईसीयू का लोकार्पण नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा स्टाफ नर्स के लिए एनएचएम के माध्यम से स्वीकृति ले ली जाए, ताकि आईसीयू को प्रारम्भ किया जा सके. ओएनजीसी के माध्यम से अस्पताल को उपकरण खरीद हेतु धनराशि की जानकारी लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की.
मसूरी अस्पताल में जल्द शुरू होगा ICU, कैबिनेट मंत्री ने दिये निर्देश - Mussoorie Hospital Latest News
मसूरी अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
![मसूरी अस्पताल में जल्द शुरू होगा ICU, कैबिनेट मंत्री ने दिये निर्देश मसूरी अस्पताल में जल्द शुरू होगा आईसीयू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11460522-663-11460522-1618830430398.jpg)
पढ़ें-देहरादून: मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही चौकी प्रभारी को पड़ी भारी, DGP ने किया लाइन हाजिर
उन्होंने कहा कि ओएनजीसी सीएसआर मद से धनराशि देने को तैयार है, किन्तु अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण धनराशि अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. उन्होंने मसूरी अस्पताल में पार्किंग निर्माण के लिए सीएमओ को तत्काल पत्राचार करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, डीजी स्वास्थ्य ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर प्रारम्भ करने के लिए सीएमएस अपने स्तर से सामग्री क्रय करेंगे. जल्द ही ऑपरेशन थियेटर को प्रारम्भ कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की नयी नियुक्ति होते ही मसूरी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक भेजे जाऐंगे.