देहरादूनःअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में बने 30 बेड का आईसीयू सेंटर तैयार होने के बाद भी उचित रूप में सुचारू नहीं हो पा रहा है. हालांकि, आईसीयू के लिए दून मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों को भेजा गया है, लेकिन अभी भी टेक्नीशियन की कमी के चलते सही ढंग से आईसीयू का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने केरल से टेक्नीशियन को बुलाया है.
राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने रायपुर स्थित जिला कोविड केयर सेंटर में आईसीयू बेड का निर्माण करने के लिए अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं. कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू बेड का निर्माण कराया गया. लेकिन चार दिन पहले आईसीयू बनकर तैयार होने के बावजूद स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं पाया था.