उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन - कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू बेड तैयार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में बने जिला कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं. आईसीयू के लिए मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों को भेजा गया है, जबकि केरल से टेक्नीशियन की टीम को बुलाया गया है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 13, 2021, 10:29 AM IST

देहरादूनःअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में बने 30 बेड का आईसीयू सेंटर तैयार होने के बाद भी उचित रूप में सुचारू नहीं हो पा रहा है. हालांकि, आईसीयू के लिए दून मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों को भेजा गया है, लेकिन अभी भी टेक्नीशियन की कमी के चलते सही ढंग से आईसीयू का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने केरल से टेक्नीशियन को बुलाया है.

कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू

राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने रायपुर स्थित जिला कोविड केयर सेंटर में आईसीयू बेड का निर्माण करने के लिए अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं. कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू बेड का निर्माण कराया गया. लेकिन चार दिन पहले आईसीयू बनकर तैयार होने के बावजूद स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं पाया था.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ ने केंद्र से मांगे 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हुई बात

रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि 4 दिन पहले ही आईसीयू बनकर तैयार हो गया था. लेकिन तमाम तरह की दिक्कतें आने के चलते आईसीयू को सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सकता था. लेकिन अब आईसीयू को शुरू कर दिया गया है, वर्तमान समय में 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि, आईसीयू को सुचारू रूप से चलाने के लिए केरल से कुछ टेक्नीशियन को बुलाया गया. दून मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टरों ने आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया है. इस आईसीयू के शुरू हो जाने से देहरादून वासियों को बहुत फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details