उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरी लिस्ट - उत्तराखंड न्यूज

लोक सभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड सरकार ने ऊपर से लेकर नीचे तक विभागीय स्तर पर फेरबदल किये हैं. इसके तहत कौशल विकास से लेकर उत्तराखंड सरकार की सबसे महत्वपूर्ण इनवेस्टर समिट की जिम्मेदारी वाला अहम पद भी बदल दिया है.

IAS transfers in uttarakhand

By

Published : Feb 4, 2019, 11:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड शासन में बड़े पैमाने में IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल हुआ है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन अधिकारियों को इधर से उधर किया है. जहां केंद्र से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे IAS पीवीआर पुरुषोत्तम को गढ़वाल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी को उत्तराखंड परिवहन निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.


उत्तराखंड शासन के कार्मिक विभाग विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार फेरबदल लिस्टः
⦁ अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से राज्य संपत्ति एवं कौशल विकास विभाग हटाया गया है.
⦁ मनीषा पंवार से महानिदेशक उद्योग की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है.
⦁ प्रमुख सचिव आनंद वर्धन से लघु सिंचाई, सैनिक कल्याण खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग लेकर उन्हें प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण की नई जिम्मेदारी दी गई है.
⦁ भूपेंद्र कौर औलख को सचिव शिक्षा के हटाकर सचिव लघु सिंचाई की नई जिम्मेदारी दी गई है.
⦁ सुशील कुमार को आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है.
⦁ मीनाक्षी सुंदरम को सचिव विद्यालय शिक्षा बनाया गया है.
⦁ शैलेश बगोली को गढ़वाल आयुक्त के पद से मुक्त किया गया है.
⦁ IAS नितेश झा को सचिव कार्मिक और सतर्कता के पदभार से मुक्त किया गया है.
⦁ अरविंद सिंह को सचिव राज्य संपत्ति अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
⦁ हरबंस सिंह चुघ को सचिव सचिवालय प्रशासन के पदभार मुक्त किया गया है.
⦁ रंजीत कुमार सिन्हा को प्रभारी सचिव कौशल विकास बनाया गया है.
⦁ इंदुधर बौड़ाई को प्रभारी सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
⦁ बृजेश कुमार संत को एमडी परिवहन निगम के पद से हटाकर महानिदेशक एवं आयुक्त उद्योग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
⦁ भोपाल सिंह मनराल को प्रभारी सचिव सैनिक कल्याण का पदभार दिया गया है.
⦁ आर राजेश कुमार को एमडी परिवहन निगम जिम्मेदारी दी गई है.
⦁ दीपेंद्र चौधरी को एमडी उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
⦁ मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव खनन के अतिरिक्त पदभार दिया गया है.
⦁ प्रदीप सिंह रावत को प्रबंध निदेशक शुगर फेडरेशन के पद से मुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details