देहरादून: उत्तराखंड कैडर की आईएएस राधिका झा को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाली राधिका झा ने ऊर्जा विभाग को भी लंबे समय तक देखा है. ऐसे में अब राधिका झा का चयन ऊर्जा मंत्रालय के जेवी में सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर हुआ है.
आईएएस राधिका झा को केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत जेवी ईईएसएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाली आईएएस राधिका झा अब प्रदेश के अनुभवों को केंद्र में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के दौरान काम में ला सकेंगी.