उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने युवा अधिकारी के हाथों में सौंपा देहरादून, जानें कौन हैं IAS आर राजेश कुमार

2007 में आर राजेश का चयन सिविल सर्विसेज के लिए हुआ. जिसके बाद आर राजेश कुमार ने उत्तराखंड कैडर सलेक्ट किया.

IAS R Rajesh Kumar
IAS आर राजेश कुमार.

By

Published : Jul 20, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 1:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी की सहमति के बाद आखिरकार लंबे समय से अपनी जगहों पर डटे आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब देहरादून जिले की कमान 2007 बैच के युवा आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार के हाथों में दी गई है. कौन हैं आर राजेश कुमार? पढ़िए आगे...

2007 बैच के आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से आते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण भारत में ही अलग-अलग जगहों पर हुई. जिसके बाद आर राजेश कुमार ने चेन्नई के एक विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय से स्तानक और इसके बाद स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की.

इसके बाद आर राजेश कुमार ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की और 2007 में उनका चयन सिविल सर्विसेज के लिए हुआ. जिसके बाद आर राजेश कुमार ने उत्तराखंड कैडर को सलेक्ट किया. इन्होंने उत्तराखंड के दूरस्थ जिले उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी.

पढ़ें-उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देहरादून DM बने आर राजेश कुमार

आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार एक युवा आईएएस अफसर हैं. इनमें उत्तराखंड की समस्याओं को जानने की प्रबल इच्छा थी. इसलिए इन्होंने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का कई बार पैदल भ्रमण किया. पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिले के जिलाधिकारी रहते हुए आर राजेश कुमार ने दूरस्थ गुंजी गांव का भी पैदल दौरा किया.

इसके अलावा आईएएस अधिकारी के तौर पर राजेश कुमार उत्तराखंड में सिविल एविएशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. साथ ही वह प्रभारी सचिव पेयजल और कौशल विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी हाल में संभाल रहे थे. ऐसे में अब इस युवा आईएएस अफसर को देहरादून जिले की कमान सौंपी गई है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details