देहरादून: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद गढ़वाल कमिश्नर का दिल्ली से बुलावा आ गया है. अब गढ़वाल कमिश्नर आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव बनेंगे.
पौड़ी कमिश्नरी के पद से मुक्त हुए आईएएस डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केंद्र के मानव संसाधन विभाग से बुलावा आया है. आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम अब केंद्र में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. आंध्र प्रदेश कैडर से 2004 के आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम पहले भी केंद्र में पूर्व शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.