उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री निशंक के निजी सचिव बनेंगे डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बोले- योजनाओं का खुद करेंगे निरीक्षण - आईएएस डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम

आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम अब केंद्र में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. पौड़ी में चल रहे कमिश्नरी के गोल्डन जुबली समारोह के बाद 30 जून को दिल्ली पहुंचेंगे.

केंद्रीय मंत्री निशंक के निजी सचिव बनेंगे डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम.

By

Published : Jun 29, 2019, 1:36 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद गढ़वाल कमिश्नर का दिल्ली से बुलावा आ गया है. अब गढ़वाल कमिश्नर आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव बनेंगे.

पौड़ी कमिश्नरी के पद से मुक्त हुए आईएएस डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केंद्र के मानव संसाधन विभाग से बुलावा आया है. आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम अब केंद्र में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. आंध्र प्रदेश कैडर से 2004 के आईएएस अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम पहले भी केंद्र में पूर्व शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

जानकारी के अनुसार, आईएएस डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम पौड़ी में चल रहे कमिश्नरी के गोल्डन जुबली समारोह के बाद 30 जून को दिल्ली पहुंचेंगे. साथ ही वो मानव संसाधन मंत्रालय में तैनात होंगे. डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि दिल्ली में रह कर भी उत्तराखंड की सेवा जारी रहेगी. साथ ही माह में एक बार वो अपने मंत्रालय से सम्बंधित राज्य में चल रही योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण करने खुद आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details