उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आनंद बर्द्धन को मिली मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव

सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

anand-bardhan-
anand-bardhan-

By

Published : Jul 6, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 3:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने सत्ता की कमान संभालते ही शासन स्तर पर फेरबदल शुरू कर दिया है. सबसे पहले जहां आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को मुख्य सचिव के पद से हटाकर डॉ. सुखबीर सिंह संधू को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है, तो वहीं अब आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन (IAS anand bardhan) को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री (additional chief secretary of chief minister) बनाया गया है.

आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के पास वन एवं पर्यावरण, उच्च शिक्षा, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम, अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी पहले से ही है. बता दें कि आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन मुख्यमंत्री धामी के काफी करीबी माने जाते हैं. जिस समय पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने तब आनंद बर्द्धन अपने निजी काम से प्रदेश से बाहर थे. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही आनंद बर्द्धन तत्काल वापस लौट गए थे.

पढ़ें-उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार

यहां तक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा होने से लेकर शपथ ग्रहण और उसके बाद के तमाम कार्यों में आनंद बर्द्धन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनौपचारिक सलाह ली और उनके ही नक्शे कदम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी तक चले हैं. वहीं मंगलवार को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री ने आनंद बर्द्धन को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दे दी है. इसके बाद उत्तराखंड की ब्यूरोकेसी में आनंद बर्द्धन का कद बढ़ गया है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details