देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने सत्ता की कमान संभालते ही शासन स्तर पर फेरबदल शुरू कर दिया है. सबसे पहले जहां आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को मुख्य सचिव के पद से हटाकर डॉ. सुखबीर सिंह संधू को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है, तो वहीं अब आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन (IAS anand bardhan) को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री (additional chief secretary of chief minister) बनाया गया है.
आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के पास वन एवं पर्यावरण, उच्च शिक्षा, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम, अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी पहले से ही है. बता दें कि आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन मुख्यमंत्री धामी के काफी करीबी माने जाते हैं. जिस समय पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने तब आनंद बर्द्धन अपने निजी काम से प्रदेश से बाहर थे. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही आनंद बर्द्धन तत्काल वापस लौट गए थे.