देहरादून: मंत्री रेखा आर्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी न लेने से सुर्खियों में आई अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से अब उद्योग विभाग भी हटा दिया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार के पास अबतक अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का भी चार्ज था जो कि ले लिया गया है.
IAS मनीषा पंवार से वापस लिया गया उद्योग, DM रुद्रप्रयाग को शासन में अटैच किया गया
रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी IAS वंदना को शासन में अटैच कर दिया गया है. रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी किस आईएएस अधिकारी को दी जाएगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
हालांकि, ग्राम्य विकास सहित कुछ और विभाग उनके पास वर्तमान में मौजूद है लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी की दरकार थी और उसी बीच खबरें उठी थीं कि मनीषा पंवार ने विभाग लेने से इनकार किया है. इसके बाद फिर से बेलगाम नौकरशाही पर सवाल उठाने शुरू हो गए थे, जिसके बाद यह बदलाव निश्चित तौर से उसी घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. मनीषा पंवार पर भी केंद्रीय योजनाओं में लापरवाही और रेखा आर्य के विभाग की जिम्मेदारी नहीं लेने पर गाज गिरी है.
इसके अलावा रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी IAS वंदना को भी रुद्रप्रयाग से हटा दिया गया और शासन में अटैच कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जल जीवन मिशन में गैरहाजिरी के कारण रुद्रप्रयाग डीएम वंदना को हटाए गया है. योजना के ठीक से क्रियान्वयन न होने के चलते ये एक्शन लिया गया है.रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी किस आईएएस अधिकारी को दी जाएगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है.