देहरादून:इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service - IAS) अफसर दीपक रावत देशभर के उन गिने-चुने अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस बात का अंदाजा आप इस से लगा सकते हैं कि IAS दीपक रावत के फेसबुक आईडी पर 2,25,017 फॉलोवर्स हैं, जबकि Youtube पर 3.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनकी तरफ से अब तक 257 वीडियो पोस्ट की गई है. उधर, ट्विटर पर भी उनके हजारों फॉलोवर्स है. दीपक रावत जब अपना कोई वीडियो पोस्ट करते हैं तो उसे देखने वालों की संख्या कई मिलियन्स में होती है.
आईएएस दीपक रावत वैसे तो अपने अलग अंदाज को लेकर शुरू से ही बाकी अफसरों से कुछ अलग दिखाई देते रहे है, लेकिन 2007 बैच के इस अफसर को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा उनके हरिद्वार जिलाधिकारी रहते हुए पहचाना गया. इससे पहले दीपक रावत बागेश्वर और नैनीताल के जिलाधिकारी समेत कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी की अहम जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. इसके बाद उन्हें ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है. लेकिन पिछले कुछ समय से दीपक रावत दो तरफा कुछ हल्के पड़ते भी दिखाई दिए हैं.
एक तरफ उनके विभाग के लिहाज से देखें तो यूपीसीएल में एमडी का बड़ा पद उनसे वापस ले लिया गया. अब वह मुख्य रूप से महज पिटकुल के एमडी रह गए हैं. उधर, अब जल्द ही उनसे पिटकुल की भी जिम्मेदारी वापस लिए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बकायदा विभागीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी बात कर ली है.