देहरादूनःकेंद्र सरकार की ओर चलाए जा रहे पोषण अभियान (नेशनल नुट्रिशन मिशन) में हरिद्वार जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन अधिकारी आगामी 23 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित होंगे. इसमें हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान मेलाधिकारी दीपक रावत, सीडीओ विनीत तोमर और डीपीओ मुकुल चौधरी शामिल हैं.
इस अभियान के तहत भारत सरकार ने हरिद्वार जनपद को उत्कृष्ट और ग्राउंड लेवल तक कार्य करने की वजह से सम्मानित करने का मन बनाया है. महिला एवं सशक्तिकरण बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र में तत्कालीन जिलाधिकारी और उनकी टीम को 22 अगस्त तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. गौर हो कि तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक इस वक्त मेलाधिकारी का चार्ज संभाल रहे हैं, उनके ऊपर कुंभ मेले की जिम्मेदारी है.
महिला एवं सशक्तिकरण बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए गया पत्र. ये भी पढ़ेंःपहाड़ की महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लगाती है पारंपरिक नथ, आज भी नहीं घटा क्रेज
बता दें कि बीते साल सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने देश को कुपोषण मुक्त करने के लिए पोषण अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत राष्ट्रीय पोषण मिशन के जरिए अल्प पोषण को दूर करने का लक्ष्य रखा गया था. साथ ही इस मुहिम का प्रयास छोटे बच्चों, महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया को दूर करना था.
इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हरिद्वार के तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सीडीओ विनीत तोमर और डीपीओ मुकुल चौधरी भी दिल्ली में बड़े मंच पर सम्मानित होंगे. यह सम्मान आगामी 23 अगस्त को दिल्ली के अशोका होटल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में दिया जाएगा. जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे. सम्मान मिलने से बेहद खुश दीपक रावत का कहना है कि यह तभी संभव हो पाया है जब उनकी टीम ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है.