उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS-PCS Officer Transfer: उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, रविनाथ रमन बने सचिव राज्यपाल

उत्तराखंड में प्रशासनिक अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत आईएएस रविनाथ रमन को राज्यपाल सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को यूकेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

IAS-PCS Officer Transfer
प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

By

Published : Feb 13, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 10:34 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में आज आईएएस और पीसीएस समेत कई सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. साथ ही कई अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है. इसके तहत अवधेश कुमार सिंह को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

उत्तराखंड के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस रविनाथ रमन को राज्यपाल सचिव बनाया गया है. जबकि, आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा से राज्यपाल सचिव की जिम्मेदारी हटाई गई है. वहीं, आईएएस कमेंद्र सिंह को सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान

आईएएस सुरेश चंद्र को मिली समाज कल्याण के अपर सचिव की जिम्मेदारीः आईएएस सुरेश चंद्र से सामान प्रशासन अपर सचिव पद से हटा दिया गया है. उन्हें समाज कल्याण के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सचिवालय सेवा विरेंद्र पाल से प्रोटोकॉल अपर सचिव का पदभार हटा लिया गया है. इसकी जगह उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन अपर सचिव बनाया गया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अवधेश कुमार सिंहःवहीं, पीसीएस अवधेश कुमार सिंहको हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट से हटाया गया है. उन्हें अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, पीसीएस नुपूर वर्मा हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, सभी अधिकारियों को अवमुक्त विभाग/पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती लेने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःअलकनंदा में गिरता रहा सीवर का गंदा पानी, स्नान घाट का उद्घाटन कर चलते बने धन सिंह रावत

Last Updated : Feb 13, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details