देहरादूनःउत्तराखंड में आज आईएएस और पीसीएस समेत कई सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. साथ ही कई अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है. इसके तहत अवधेश कुमार सिंह को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.
उत्तराखंड के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस रविनाथ रमन को राज्यपाल सचिव बनाया गया है. जबकि, आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा से राज्यपाल सचिव की जिम्मेदारी हटाई गई है. वहीं, आईएएस कमेंद्र सिंह को सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान
आईएएस सुरेश चंद्र को मिली समाज कल्याण के अपर सचिव की जिम्मेदारीः आईएएस सुरेश चंद्र से सामान प्रशासन अपर सचिव पद से हटा दिया गया है. उन्हें समाज कल्याण के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सचिवालय सेवा विरेंद्र पाल से प्रोटोकॉल अपर सचिव का पदभार हटा लिया गया है. इसकी जगह उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन अपर सचिव बनाया गया है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अवधेश कुमार सिंहःवहीं, पीसीएस अवधेश कुमार सिंहको हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट से हटाया गया है. उन्हें अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, पीसीएस नुपूर वर्मा हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, सभी अधिकारियों को अवमुक्त विभाग/पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती लेने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःअलकनंदा में गिरता रहा सीवर का गंदा पानी, स्नान घाट का उद्घाटन कर चलते बने धन सिंह रावत