उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS अधिकारियों का तबादले, युगल पंत यूएस नगर के नए DM बने, गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त भी बदले गए

मंगलवार देर शाम उत्तराखंड में शासन और प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है.

Uttarakhand Secretariat
उत्तराखंड सचिवालय

By

Published : Dec 1, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 12:19 PM IST

देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए धामी से शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. मंगलवार देर शाम ही आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्त बदलने के साथ ही उधम सिंह नगर जिलाधिकारी का भी ट्रांसफर किए गये हैं. शासन ने देर रात आईएएस अफसरों समेत कुल 35 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल का आदेश जारी किया.

उधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना का तबादला कर शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन पद पर भेजा गया है. उनके पास अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाड़ा की भी जिम्मेदारी होगी. आईएएस रंजना की जगह युगल किशोर पंत को उधम सिंह नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है. सचिव रविनाथ रमन से आयुक्त गढ़वाल का दायित्व वापस ले लिया गया है. उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल कुमाऊं मंडल आयुक्त का पद खाली हो गया है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड भंग: बोले धामी- मैं उत्तराखंड का मुख्य सेवक, मैंने लिया है यह फैसला

शासन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वर्तमान पदों के अलावा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का भी दायित्व दिया है. प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी हटा दिया गया है. ये प्रभार अब सचिव अमित सिंह नेगी देखेंगे. उनसे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा हटा दिया गया है. सचिव मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी दी गई है. सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी हटाकर शैलेश बगौली को दिया गया है.

पढ़ें- CM धामी का पौड़ी दौरा आज, एक अरब की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

  • सचिव नितेश कुमार झा को तकनीकी शिक्षा का भी प्रभार दिया गया है.
  • सचिन कुर्वे अब ग्रामीण निर्माण विभाग देखेंगे.
  • सचिव हरबंस सिंह चुघ से श्रम एवं अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटा दिया गया है. उनके ये दोनों दायित्व अब सचिव चंद्रेश कुमार यादव वर्तमान विभागों के साथ देखेंगे.
  • सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से राजस्व हटाकर रविनाथ रमन को दिया गया है.
  • सचिव विजय कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराकंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (विश्व बैंक पोषित) का दायित्व दिया गया है.
  • सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा परिवहन हटाकर प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को दिया गया है. दीपेंद्र तकनीकी शिक्षा व आयुक्त परिवहन से मुक्त हो गए हैं.
  • प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को राज्य संपत्ति, डॉ. अहमद इकबाल को परियोजना निदेशक यूजीवीएस-आरईएपी व अपर सचिव सूचना रणबीर सिंह चौहान को संस्कृति, धर्मस्व, महानिदेशक संस्कृति, आयुक्त परिवहन का जिम्मा दिया गया है. उनसे आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी हटा दी गई है.
  • अपर सचिव नितिन भदौरिया आयुक्त आबकारी बनाया गया है.
  • अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया से संस्कृति, नागरिक उड्डयन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उकाडा व महानिदेशक संस्कृति हटा दिया गया है. अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया से राजस्व हटाकर उन्हें लोनिवि, प्रदीप सिंह रावत से समाज कल्याण एवं आयुक्त नि:शक्तजन हटाकर राजस्व, सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक, व मदरसा शिक्षा परिषद व प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निगम हटाकर अपर सचिव बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि का नौवां दीक्षांत समारोह आज, CDS बिपिन रावत और धर्मेंद्र प्रधान छात्रों को देंगे मेडल

शासन ने समाज कल्याण निदेशक राजेंद्र कुमार बदलकर उन्हें शासन में अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद व प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निगम का प्रभार सौंपा है. बाध्य प्रतीक्षारत बीएल फिरमाल नए निदेशक समाज कल्याण होंगे. निदेशक पंचायती राज चंद्र सिंह धर्मशक्तू को भी बदलकर उनकी जगह बंशीधर तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है, तिवारी के पास बाकी विभाग यथावत रहेंगे.

निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विनोद गिरी गोस्वामी से परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का दायित्व हटा दिया गया है. प्रभारी सचिव प्रकाश चंद्र दुम्का से सूचना आयोग का दायित्व हटाकर उन्हें सचिव रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी बनाया गया है. संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल परिक्षेत्र बंशीलाल राणा का तबादला सचिव सूचना आयोग के पद पर किया गया है. महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम श्याम सिंह राणा को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष, राजस्व परिषद के पद पर मूल तैनाती पर भेजा गया है. उनका रोडवेज जीएम पद का अतिरिक्त दायित्व के रूप में रहेगा.

Last Updated : Dec 1, 2021, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details