देहरादून:उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर जारी है. तीन दिन पहले ही जहां धामी सरकार ने शासन स्तर पर 22 आईएएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया था, वहीं, आज 22 अप्रैल तीन जिलाधिकारियों समेत 7 आईएएस अधिकारियों (Uttarakhand IAS officers Transfer) को इधर-उधर किया है. इसके अलावा दो 2 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए (PCS officers transfer in Uttarakhand) हैं.
उत्तरकाशी (Uttarkashi District Magistrate transferred) के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, अभिषेक रोहिल्ला को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की नई जिम्मेदारी दी गई है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल (Rudraprayag District Magistrate transferred) को देहरादून नगर आयुक्त के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है. उधर, चंपावत जिला अधिकारी विनीत कुमार तोमर (Champawat District Magistrate transferred) को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है. नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा 2022: एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, बदरीनाथ हाईवे पर अवस्थाओं का अंबार