उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान: दून हॉस्पिटल, एम्स पर फूल बरसाएंगे एयरफोर्स के जेट्स

कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जताने के लिए रविवार सुबह 10 बजे दून मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश एम्स पर एयरफोर्स के जेट्स फूलों की बारिश करेंगे.

Iaf pay tribute to efforts of corona warriors
दून हॉस्पिटल और एम्स पर फूल बरसाएंगे IAF के जेट्स

By

Published : May 2, 2020, 11:16 PM IST

देहरादून: रविवार को पूरा देश देखेगा कि किस तरह इंडियन आर्म्ड फोर्सेस कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा कर रही हैं. इसके लिए इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने खास तैयारी की है. रविवार को इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट फ्लाइट पास्ट करेंगे तो आर्मी के बैंड परफॉर्म कर कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहेंगे.

इंडियन एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक फ्लाइपास्ट करते विभिन्न शहरों के ऊपर फूलों की बारिश करेंगे. इसी क्रम में रविवार सुबह 10 बजे देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश एम्स के ऊपर एयरफोर्स के जेट्स फूलों की बारिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन

कोस्टगार्ड के शिप रोशनी से जगमगाएंगे

त्रिवेंद्रम सहित पूरी कोस्टल लाइन पर कोस्ट गार्ड अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे. गांधीनगर में आर्मी बैंड कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देंगे.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कहा था कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वायुसेना 3 मई को श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच फ्लाई पास्ट करेगी. इसमें परिवहन और लड़ाकू विमान शामिल होंगे. इसके साथ ही सेना का माउंटेन बैंड देश के हर जिले में कोविड अस्पतालों के करीब परफॉर्म करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details