उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मनाकः संतान नहीं होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक - देहरादून में तीन तलाक का मामला

देहरादून में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां संतान नहीं होने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

triple-talaq
तीन तलाक

By

Published : Mar 21, 2021, 2:20 PM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक संतान नहीं होने पर पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया, साथ ही पति ने दूसरी शादी भी कर ली. अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 3 मार्च 2019 को माजरा निवासी सिकंदर के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद जब पीड़िता की कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. 31 जनवरी 2021 को पीड़िता के पति सिकंदर ने अपने पूरे परिवार के सामने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. वहीं कुछ दिन बाद पीड़िता को पति के दूसरी करने की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ेंः नगर निगम के अधिकारियों पर गरजे भाजपा जिलाध्यक्ष, सुनाई खरी खोटी

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सिकंदर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details