देहरादूनःराजधानी देहरादून के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक संतान नहीं होने पर पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया, साथ ही पति ने दूसरी शादी भी कर ली. अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 3 मार्च 2019 को माजरा निवासी सिकंदर के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद जब पीड़िता की कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. 31 जनवरी 2021 को पीड़िता के पति सिकंदर ने अपने पूरे परिवार के सामने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. वहीं कुछ दिन बाद पीड़िता को पति के दूसरी करने की जानकारी मिली.