देहरादून: वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग एनक्लेव में पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग एनक्लेव निवासी अनिल सुंद्रियाल का पत्नी कौमुदी सुंद्रियाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद होने पर अनिल ने पत्नी और तीन साल की बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. कौमुदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया.