उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - पत्नी की हत्या

देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी पति ने पत्नी के प्रेमी को भी मार दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

two-accused-arrested-in-dehradun-murder-case-due-to-illicit-relations
देहरादून में अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला

By

Published : Dec 6, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 7:24 PM IST

देहरादून: राजधानी में आये दिन आपराधिक घटनायें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला अवैध संबंधों के चलते हत्या से जुड़ा हुआ है. यहां अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी. फिलहाल, आरोपी पति को पुलिस ने एक महिला के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या से जुड़ी ये घटना 20 दिन पहले घटी थी. आरोपी पति ने पहले पत्नी की हत्या को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी पति ने 3 दिसंबर को पत्नी के प्रेमी अरमान को भी मौत के घाट उतार दिया था.

बता दें 3 दिसंबर को आलम निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की थी कि उनका 18 वर्षीय भांजा अरमान 2 दिसंबर को दोपहर घर से मोटर साईकल से देहरादून अपना सामान लेने गया था, जो अब तक घर वापस नहीं लौटा है. जिसके बाद पुलिस ने अरमान की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने गुमशुदा के मोबाइल की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा की तलाश की. पुलिस टीम संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई जो टर्नर रोड थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र मिली. जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई. जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली को पकड़ा गया.

देहरादून में अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला

पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा, आरोपी फरार

किस तरह हुआ प्यार: पकड़े गये मुशीर अली ने पूछताछ में बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ साल से किराए पर रहता था. वह कपड़े की दुकान चलाता थ. उसकी पत्नी सर्फूनिशा को एक सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी. तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. मुशीर की जान पहचान बबली बानो से हुई. जिससे उसने निकाह कर लिया. तब मुशीर पहली पत्नी सर्फूनिशा बच्चे सहित बबली बेगम शंकरपुर में ही किराए में रहने लगे. मुशीर दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा. घर के आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था वह भी आता जाता था. उसकी जान पहचान बबली बानो से हो गई. अरमान का अक्सर बबली बानो से मिलना जुलना चलता रहा. इस बात को लेकर मुशीर ने बबली बानो को काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी. वह सर्फूनिशा से भी झगड़ा करती थी, बच्चों को भी मारती थी. जिसके कारण सर्फूनिशा अपने मायके चली गई. बबली बानो की दोस्ती किरण साहनी नाम की लड़की निवासी बिंदाल पुल देहरादून के साथ थी. मुशीर ने भी उससे जान पहचान निकाली. जिसके बाद उसने उससे दोस्ती कर ली. किरण साहनी को अरमान भी जानता था.

पढ़ें-देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

क्या था मामला:मुशीर ने 12 नवंबर 2021 को शंकरपुर सहसपुर से कमरा खाली कर दिया. मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर 2 टर्नर रोड देहरादून में किराए पर रहने लगा . बबली बानो के साथ किरण साहनी भी कमरे पर आने लगी. मुशीर किरन साहनी से प्यार करने लगा. किरन साहनी भी मुशीर को चाहने लगी. मुशीर की पत्नी बबली बानो और अरमान के अवैध संबंध थे. जिससे मुशीर काफी खुदक में था.

किस तरह दोनों को मौत के घाट उतारा: मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले बबली बानो को टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन में किराए के कमरे पर मार कर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून से हरिद्वार टवेरा गाड़ी में ले जाकर पिरान कलियार रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. मुशीर ने जब बबली बानो की हत्या की थी तब मुशीर ने उसकी हत्या का वीडियो भी बनाया, मुशीर के मोबाइल में है. उसके बाद अरमान मुशीर व किरण साहनी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें-औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

दोनों ने मिलकर की अरमान की हत्या: 2 दिसंबर 2021 को अरमान ने मुशीर को फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुशीर ने किरण साहनी से बात की और अरमान को भी रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. उसके बाद मुशीर ने अरमान को देहरादून बुला दिया. अरमान दोपहर के आसपास अरमान मुशीर के किराए के कमरे टर्नर रोड देहरादून आया. प्लान के मुताबिक मुशीर ने अरमान को अपने किराए के कमरे में अंदर बुलाया. उसको किरण के साथ बात करने के लिए छोड़ दिया. मुशीर अंदर गया और ईंट से अरमान के सिर पर मारा, जिससे वो फर्श पर गिर गया. तब मुशीर और किरण साहनी ने चादर से अरमान का गला घोंटकर हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद दोनों ने अरमान का शव उसी चादर में लपेटकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर दिन के समय ही नेपाली फार्म तिराहा होते हुए पुराने पुल के नीचे फेंक दिया. अरमान का मोबाइल फोन किरण साहनी को लेकर कमरे से भेज दिया.

डीआईजी जन्मेजय खंड़ूडी़ ने बताया की गुमशुदा अरमान के शव का थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया. मुशीर अली को मौके से और किरण साहनी को भी बिंदाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी की पत्नी के शव को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा..

Last Updated : Dec 6, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details