देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत महारानी बाग में महिला को आत्महत्या के लिये उकसाने के जुर्म में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
27 अक्टूबर 2020 की सुबह थाना वसंत विहार पुलिस को सूचना मिलती थी कि महारानी बाग में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका 27 वर्षीय पूजा रानी (निवासी सालियार सुल्लापुर रुड़की हरिद्वार) के शव का पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही मृतका के पिता धूम सिंह की तहरीर के आधार पर 306 आईपीसी के तहत ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.