उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की मौत - देहरादून पुलिस कार्रवाई

ये पूरी घटना देहरादून के माता वाला मंदिर रोड की है. जहां बुटीक चलाने वाली महिला और उनके पति पर देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने  फायरिंग कर दी. घटना में पत्नी की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल  हो गया.

देहरादून में दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग.

By

Published : Aug 30, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 1:36 PM IST

देहरादून:राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी के माता मंदिर रोड क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक दंपति पर देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

फायरिंग में महिला की मौत.

गौर हो कि ये पूरी घटना देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत माता मंदिर रोड की है. माता मंदिर रोड स्थिति 32 वर्षीय कामना रोहेला सैलून चलाती है. गुरुवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे तीन अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर दंपति पर गोलियां चला दी. घटना में कामना की मौके पर ही मौत हो गई. घायल पति ने घटना की जानकारी अपने ड्राइवर को दी.

ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक को महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया, जहा उसका इलाज चल रहा है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है, आरोपियों की तलाश की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details