डोईवाला: नवविवाहिता की हत्या के मामले में रानीपोखरी थाना पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार किया है. नवविवाहिता के परिजनों ने सुसराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था. थाना इंचार्ज शीशपाल सिंह राणा ने बताया कि 27 फरवरी को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट से कॉल आया था. कॉल में कुछ लोगों द्वारा एक महिला की बॉडी लाने की बात कही गई थी.
नवविवाहिता की हत्या के मामले में पति और देवर गिरफ्तार, सास और मौसा को पकड़ने की तैयारी - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
देहरादून जिले के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभीतक पुलिस को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. इस मामले में मायके वालों ने सुसरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत करीब 10 घंटे पहले हो चुकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि नवविवाहिता का नाम आरती है, जो सिंधवाल गांव की रहने वाली थी. आरती की शादी दो महीने पहले ही रानीपोखरी थाना क्षेत्र के भोगपुर में हुई थी.
पढ़ें-लक्सर: भूमि विवाद पर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, संदिग्ध हालत में नाबालिग की मौत
थाना इंचार्ज शीशपाल सिंह राणा ने बताया कि अभीतक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आरती की सास और मौसा भी नामजद हैं. उनकी गिरफ्तारी अभी होनी बाकी है. इस पूरे मालमे की विवेचना सीओ डोईवाला कर रहे हैं.