उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर शौहर माशूका के साथ फरार - पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक

देहरादून में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. आरोपी पति पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर दूसरी युवती के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 15, 2021, 10:27 PM IST

देहरादूनःराजधानी दून के थाना रायपुर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट करने के बाद पति रुस्तम अली घर से निकलते हुए ट्रिपल तलाक देकर अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. इस घटना के बाद जब पति पिछले 9 दिन से वापस घर नहीं आया, तो अब पीड़ित पत्नी की शिकायत के आधार पुलिस ने आरोपी पति रुस्तम के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

10 साल पहले हुई था निकाह

पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी पति दून की ही एक युवती के साथ सहारनपुर भाग गया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका निकाह रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 200 बीघा गुज्जर डेरा निवासी रुस्तम अली के साथ 10 साल पहले हुआ था. उनका एक बेटा भी है.

आरोपी पति की तलाश तेज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के लिए तलाश चल रही है. पीड़िता के मुताबिक मामला 8 से 9 दिन पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details