देहरादून: चीन के वुहान से निकलकर लाखों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया खौफजदा है. देश दुनिया में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. उत्तराखंड में भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन और निर्देशों के आधार पर वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं, लेकिन यही जल्दी आपको ठगी का शिकार बना सकती है. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...
कोरोना वैक्सीन को लेकर ठगी का जाल
कोरोना वैक्सीन को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. आम लोगों को भी इंतजार है कि कब तक लोगों को वैक्सीन दी जाएगी और वह कब वैक्सीनेशन करवा पाएंगे. लोगों में वैक्सीन को लेकर बेताबी को देखते हुए ठगों अपना जाल बिछाने में लगे हैं. कोविड-19 वैक्सीनेशन को ही ठग अपनी ठगी का हथियार बनाने लगे हैं. यूं तो साइबर ठगी में ऐसे कई पैतरे आजमाए जाते हैं, जो या तो लोगों को लालच देने वाले होते हैं या फिर उन्हें किसी रूप में फायदा पहुंचाने वाले. ऐसे में अब देश दुनिया में लोगों की वैक्सीन को लेकर उत्सुकता को समझकर ठगों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर ही ठगी का प्लान बना डाला है.
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
साइबर सेल को मिली शिकायत
दरअसल, उत्तराखंड साइबर सेल को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जो सोशल मीडिया में वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के प्रयास से जुड़ी हैं. साइबर सेल सोशल मीडिया और तमाम दूसरे ई-प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखता है. इसी दौरान साइबर सेल को कुछ ऐसे मैसेज मिले हैं, जिनमें वैक्सीन को सबसे पहले उन तक पहुंचाने और वैक्सीन की बुकिंग करने से जुड़े है. साइबर सेल ऐसे संदेशों को देखकर तुरंत एक्टिव हुआ और फौरन पुलिस मुख्यालय को भी इसकी सूचना अवगत कराई गई है.