देहरादून: नगर के मुख्य मार्गों से ई-रिक्शाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने से आक्रोशित सैकड़ों ई-रिक्शा संचालकों ने सोमवार को सचिवालय कूच किया. लेकिन पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिसके बाद अपनी मांग को लेकर ई-रिक्शा संचालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा.
मामले को लेकर ई-रिक्शा यूनियन के सदस्य अजय ठाकुर ने बताया कि गरीब तबके के लोगों ने रोजगार करने के लिए बैंक से लोन लेकर ई-रिक्शा खरीदे थे. साथ ही विकलांगजन और महिलाएं भी ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. लेकिन प्रशासन ने ई-रिक्शाओं को मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित कर दिया है. जिसके चलते लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है.