उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP Membership Campaign: महेंद्र भट्ट का कांग्रेसियों को खुला ऑफर, '50 लोगों के साथ आओ और सदस्यता पाओ'

गंगोलीहाट में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे दलों से भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को टारगेट दिया है. ऐसे कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर 50 लोगों को अपने साथ लाना होगा. उनके साथ ही उनकी भाजपा में ज्वॉइनिंग करवाई जाएगी.

BJP membership Campaign in Gangolihat
सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Feb 9, 2023, 3:34 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कांग्रेसियों को खुला ऑफर.

देहरादून: गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गंगोलीहाट के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा का पटका पहनाया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के लोगों को भाजपा ज्वॉइन करने के लिए एक रणनीति बताई और लोगों को तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा अन्य पार्टियों के छोटे कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई है. ऐसे लोगों को बूथ स्तर पर 50 लोगों का टारगेट दिया गया है. बूथ स्तर पर 50 लोगों के साथ उनकी भाजपा में ज्वॉइनिंग करवाई जाएगी.

भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. भाजपा को बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाने के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा का बूथ स्तर पर विस्तार करना इस बात का संकेत है कि भाजपा कांग्रेस की बूथ स्तर पर कमर तोड़ने के लिए तैयारी कर चुकी है.

पढे़ं-Handsome CM: पुष्कर सिंह धामी को काला टीका लगाने की मिली सलाह, चुने गए हैं देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस पहले से ही भाजपा की अपेक्षा बूथ स्तर पर काफी कमजोर है. ऐसे में बड़ी संख्या में गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए तमाम युवा नेता आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा को मज़बूत करने का काम करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा प्रदेश में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का एक बड़ा तबका है, जो कि भारतीय जनता पार्टी से आकर्षित है. इसमें अन्य पार्टियों से जुड़े हुए लोग हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा बीजेपी की रीति-नीति और संगठन के संस्कारों का अलग तौर तरीका है. जिसमें अन्य पार्टियों से आने वाले कार्यकर्ताओं को ढालने के लिए एक अलग से रणनीति बनाई गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा फिलहाल अभी अन्य पार्टियों के छोटे कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई है. ऐसे लोगों को बूथ स्तर पर 50 लोगों का टारगेट दिया गया है. बूथ स्तर पर 50 लोगों के साथ भाजपा में ज्वॉइनिंग करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने ऐसे कार्यकर्ताओं की अलग से ट्रेनिंग करवाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details