उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस और बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, CM धामी ने दिलाई सदस्यता - Hundreds of workers joined Uttarakhand BJP

आज कई कांग्रेस और बसपा के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये. सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में सभी ने सदस्यता ग्रहण की.

Hundreds of Congress and BSP workers join BJP
कांग्रेस और बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : Jul 15, 2022, 8:38 PM IST

देहरादून:आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस और बसपा छोड़कर सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. हाल ही में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़े 2 सदस्य और बसपा से 1 सदस्य सहित कई पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है. उन्होंने कहा तमाम दलों से लोग हमारे साथ आ रहे हैं. इसके पीछे संगठन की नीति और निष्ठा है जो हमारे कार्यकर्ताओं में मिलती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करती है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भाजपा अन्य दलों से भिन्न है. भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है.

यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने आमजन के विकास के लिए ऐसी नीतियां निर्धारित की हैं जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबके प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई है. उन्होंने भाजपा में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए पार्टी की विचारधारा से जुड़कर अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी को ओर मजबूत करने के अनुरोध करते हुए मिशन 2024 के लिए जुटने को कहा.

पढे़ं-कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा जिन लोगों ने हमारे साथ चुनाव लड़ा वह भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, यह अपने आप में सौभाग्य का विषय है. निशंक ने कहा जनता उसी दल की ओर जाती है जिस दल में जनता के प्रति रुझान होता है. जो दल जनता के कार्यों को पूर्ण करता है. भारतीय जनता पार्टी ने जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने दी तथा लगातार उसके उद्देश्यों को पूर्ण करने का प्रयास किया है.

पढे़ं-रुद्रपुर में किसान से मांगी गई 20 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सुभाष चौधरी कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी हरिद्वार, सतीश कुमार प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, मोहम्मद यूनुस पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेश, योगेश कुमार प्रदेश सचिव बीएसपी, विरेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष बीएसपी, महावीर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष बीएसपी, मेनपाल सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, रविंद्र राणा पूर्व चेयरमैन सहकारिता हरिद्वार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details