उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में महफूज नहीं हैं बेटियां, बढ़ता जा रहा मानव तस्करी का जाल

मानव तस्करी के मामले में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड भी पीछे नहीं हैं. उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और चंपावत से अब तक सबसे अधिक मानव तस्करी के मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में महफूज नहीं हैं बेटियां.

By

Published : Jul 30, 2019, 10:15 PM IST

देहरादून: मानव तस्करी के मामले में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड भी पीछे नहीं हैं. पहाड़ी जनपदों में सुविधाओं के अभाव और आर्थिक तंगी की वजह से मानव तस्करी बढ़ती जा रही है. जिसकी सबसे ज्यादा शिकार बच्चियां और महिलाएं हो रही हैं.

उत्तराखंड में महफूज नहीं हैं बेटियां.

इस संबंध में मानव तस्करी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश से भी हर साल मानव तस्करी से जुड़े कई मामले सामने आते हैं. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में बेटियां और महिलाएं सबसे अधिक शादी के दबाव में मानव तस्करी का शिकार हो रही हैं . विशेषकर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और चंपावत प्रदेश के वह जनपद हैं, जहां से अब तक सबसे अधिक मानव तस्करी के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े-मोदी मैजिकः केदारनाथ के बाद कॉर्बेट पार्क में भी चलेगा जादू, जानिए क्या है मामला

विश्वभर में आज मानव तस्करी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हर साल 30 जुलाई का दिन मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details