डोईवालाःकभी जीवनदायिनी रही सुसआ नदी आज प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है. पहले यह नदी हुआ करती थी, लेकिन आज यह गंदे नाले में तब्दील हो गई है. इतना ही नहीं देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले नदी में डाले जा रहे हैं. जिसकी वजह से नदी अपना अस्तित्व खो रही है. गंदगी भरे पानी से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के पास पहुंच गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए मानवधिकार आयोग के सदस्य आरएस मीणा ने देहरादून डीएम को नोटिस जारी किया है. मामले में 4 हफ्ते के भीतर आख्या मांगी गई है.
उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि देहरादून से आने वाली सुसआ नदी का पानी सीवर में तब्दील हो चुका है. देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले मोथरोवाला के पास नदी में डाले जा रहे हैं. अस्पतालों के वेस्टेज भी सुसआ नदी में ही बहाया जा रहा है. यही पानी कई गांव के किसानों के लिए फसलों और पशुओं के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जिससे किसानों की फसलें तो बर्बाद हो रही हैं, वहीं इस जहरीले पानी से किसानों की त्वचा पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.