देहरादून:पांच नवंबर को उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जो मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, वो 50 किमी लंबी होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से प्रस्तावित कार्यक्रम के क्षेत्र को 9 जोनों में विभाजित किया गया है. वहीं पुलिस लाइन में देहरादून मेयर, जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य कार्यक्रम के दौरान निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे. साथ ही सभी जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक जोन में एक-एक एंबुलेंस भी निर्धारित स्थानों पर लगाई जाएगी.