देहरादून: सचिवालय में व्यय समिति की बैठक में महाकुंभ 2021 से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस व्यय समिति की बैठक में महाकुंभ के मध्यनजर कुल मिलाकर लगभग 4557.54 लाख के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल गई है. ये तीनों प्रोजेक्टस 2021 से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे.
महाकुंभ 2021 से जुड़े इन तीन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
- महाकुंभ 2021 के दृष्टिगत दीनदयाल पार्किंग से चंडी देवी पुल तक गंगा नदी के दाएं किनारे पर आस्था पथ के निर्माण के लिए प्रस्तावित 2070.60 लाख रुपए की लागत की परियोजना को हरी झंडी मिली है.
- शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत वीरभद्र बैराज, ऋषिकेश से चंडी घाट, हरिद्वार तक 23.70 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और सुंदरीकरण के लिए 1329.29 लाख रुपये की लागत की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई.
- शहरी विकास के ही एक और प्रस्ताव के अंतर्गत कुंभ मेला को देखते हुए राजधानी देहरादून के विकासखंड डोइवाला के अंतर्गत ऋषिकेश में आस्था पथ का बाढ़ सुरक्षा के कार्य संबंधित 1157.65 लाख रुपये की लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई.