उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: साड़ी की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक - एफएसओ सुनील सिंह रावत

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के पास एक कॉम्प्लेक्स में कपड़े की दुकान में तड़के भीषण आग लग गयी. आग की वजह से दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए.

rishikesh
साड़ी की दुकान में लगी आग,

By

Published : Jul 27, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:21 PM IST

ऋषिकेश:त्रिवेणीघाट रोड स्थित एक साड़ी की दुकान में तड़के सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े तीन बजे कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की वजह से दुकान में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना सुबह हुआ. अगर आग बाजार खुले रहने के समय लगती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. दुकान मालिक के मुताबिक आग लगने की वजह से लगभग 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

साड़ी की दुकान में लगी आग.

पढ़ें:देहरादून: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश के एफएसओ सुनील सिंह रावत ने बताया कि रात को आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची तो देखा आग काफी भीषण थी. इसलिए फायर की दो गाड़ियों को मंगवाकर आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details