उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, एक घंटे लेट पहुंची दमकल - Dehradun Fire Brigade

देहरादून के हरबंशवाला में एक गद्दे की दुकान में आग लग गई. आग लगने की वजह से काफी नुकसान हो गया. आईटीबीपी के जवान और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ियां करीब 1 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची.

देहरादून
दुकान में आग से लाखों का नुकसान

By

Published : Dec 16, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:13 PM IST

देहरादून: बसंत विहार थाना क्षेत्र के हरबंशवाला में गद्दे की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया. आग लगने से काफी नुकसान होने की आशंका है.

हरबंशवाला में रहीस की गद्दे की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले ITBP के जवान अनीस अली ने हिम्मत दिखा कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया. सूचना देने पर करीब 1 घंटे के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.

दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें:साल के आखिर में झटका: दिसंबर में दूसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने रुपए देने होंगे

आग लगने से दुकानदार रहीस को काफी नुकसान हो गया. थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि दुकान में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है. 50 गद्दे व एक मशीन, एक जरनेटर जल कर राख हो गये. वहीं, इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details