उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित

एचआरटीसी की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के वक्त बस में 35-40 लोग सवार थे. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी.

vikasnagar
vikasnagar

By

Published : Oct 28, 2021, 12:49 PM IST

विकासनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में महिलाएं, बच्चों सहित 35-40 यात्री सवार थे. बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना में चालक सहित दो लोगों को हल्की चोट आई है, जिनको पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

बता दें कि, हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस अचानक सड़क पर पलट गई. बस हरिद्वार-देहरादून से शिमला की ओर जा रही थी. इस दौरान हरिपुर क्वानु मोटर मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे के आसपास बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही बस में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई. आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पढ़ें:हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा

चालक सुनील कुमार का कहना है कि बस का मेन पट्टा टूट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं राजस्व उप निरीक्षक रोशनलाल का कहना है कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं सब लोग सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details