ऋषिकेश: तीर्थनगरी में बिल्डर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं पार्किंग एरिया में भी अवैध निर्माण कर रहे हैं, जिससे मुख्य मार्गों और गलियों में वाहनों की कतार लग जाती है. वहीं, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है.
तीर्थनगरी में बिल्डरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का कोई डर नहीं रह गया है. साथ ही इस तरह के अवैध निर्माण के लिए लोग निर्माण प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत बता रहे हैं.
बता दें कि ऋषिकेश में एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाउसिंग सोसायटी और होटल बने हुए हैं जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस तरह के निर्माण कराने से पहले प्राधिकरण में पार्किंग दिखाकर नक्शा पास कराया जाता है. इसके बावजूद पार्किंग के स्थान पर बिल्डिंग माफिया दुकान या फ्लैट का निर्माण कर रहे हैं.