डोईवाला: केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक अचानक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वो देहरादून के लिए रवाना हो गए. बता दें कि दो-तीन दिनों से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें चल रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इन चर्चाओं का बाजार गर्म है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल शनिवार सुबह अचानक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वो देहरादून के लिए रवाना हो गए. एमएचआरडी मंत्री ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी. साथ ही मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर भी उन्होंने जवाब नहीं दिया.