देहरादून: केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने कहा कि वर्तमान सरकार अबतक के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है, जिसने पहले 100 दिनों में सबसे महत्वपूर्ण और राष्ट्रहित में कड़े फैसले लिए हैं.
मोदी सरकार के फैसलों पर निशंक ने बांधे तारीफों के पुल, गिनाई उपलब्धियां
आज देहरादून में केंद्र सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मीडिया के सामने रखा. इस दौरान बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू और उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. निशंक ने कहा कि आजादी के 70 सालों बाद पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आते ही इतनी तेज गति से महत्वपूर्ण और कड़े निर्णय लिए हैं. जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी.
मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर बोले निशंक.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले 100 दिनों में दर्जनों अध्यादेश सदन में रखे. जिनमें से अधिकतर सर्वसम्मति से और कई एक तिहाई बहुमत से पास हुए हैं. केंद्रीय मंत्री निशंक द्वारा गिनाई गई मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां...
पढ़ें-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो दिए, पर भाजपाइयों को नहीं पता क्या है ये, अब दिया जाएगा ज्ञान
- एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि अब तक जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, वह फैसला मोदी सरकार ने राजनीतिक फायदे को देखते हुए चुनाव के समय नहीं बल्कि सरकार बनते ही सबसे पहले लिया है. जो कश्मीर की जनता और राष्ट्र हित में है.
- देश के आर्थिक हालात पर उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव व्यवस्था का एक हिस्सा है. मोदी सरकार ने 5 ट्रिलियन का लक्ष्य रखा है.
- बैंकों के विलयीकरण को मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इन 100 दिनों में देश के लिए लिया गया एक बड़ा फैसला है. जिस तरह से पिछली मोदी सरकार में जन धन योजना और नोटबंदी का फैसला लेते हुए काले धन पर वार किया गया था. वहीं अब बैंकों के विलयीकरण को लेकर भी मोदी सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है.
- सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में सरकार द्वारा लाया गया संशोधित मोटर वाहन एक्ट भी एक बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि हर साल कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में देश में यातायात को बेहतर बनाने के लिए यह एक बेहतरीन कदम है.
- ट्रिपल तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कानून बनाना मोदी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हिम्मत दिखाते हुए मुस्लिम बहनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:21 PM IST