देहरादूनः शनिवार रात देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. शंटिंग के दौरान ट्रेन की पिछली बोगी प्लेटफार्म का अंतिम सिरा तोड़कर स्टेशन परिसर की तरफ पहुंच गई और पटरी से उतर गई. गनीमत रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पांच यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इस दौरान कोच क्षतिग्रस्त हो गया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कोच दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया गया.
हादसे का शिकार हुई हावड़ा एक्सप्रेस, डेड एंड को तोड़ते हुए स्टेशन परिसर में घुसी
शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते-होते बचा. प्लेटफार्म में ट्रेन हुई डिरेल. पांच यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
दून एक्सप्रेस हादसे का शिकार
घटना प्लेटफार्म नंबर दो की है. वाशिंग के बाद दून एक्सप्रेस शंटिंग के लिए प्लेटफार्म पर लग रही थी. यह गाड़ी रात आठ बजे दून से रवाना होती है. प्लेटफार्म पर बैक आते हुए ट्रेन रुकी ही नहीं व अंतिम कोच डेड एंड (अंतिम छोर) को तोड़ता हुआ आगे निकल गया. करीब एक मीटर का सीमेंटेड हिस्सा तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकराने के बाद ट्रेन रुकी.