उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुशासन समिति कैसे होंगे कांग्रेस में शिकायतों के निपटारे, बागियों को लेकर बैकफुट पर अध्यक्ष - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड कांग्रेस में बगावती तेवरों से पार्टी के नेता लवरेज दिखाई दे रहे हैं. कोई चुनाव के बाद टिकट बेचने का आरोप लगा रहा है तो कोई विधायक पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे रहा है. सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पार्टी ऐसी अनुशासनहीनता पर कैसे काबू पाएगी (disposal of complaints in Congress). उधर जिन दिग्गजों की सीधी जुबानी जंग चल रही है उन पर कार्रवाई करने को लेकर पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) असहाय से दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने ऐसे मामलों की जांच की बात जरूर कह दी है, लेकिन पिछले 1 साल से अस्तित्व विहीन कांग्रेस अनुशासन समिति (Congress without a disciplinary committee) पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.

uttarakhand
उत्तराखंड कांग्रेस के नेता

By

Published : Apr 22, 2022, 6:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में एक तरफ पार्टी नेताओं के बीच द्वंद चल रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस के पास अनुशासन समिति ही अस्तित्व में नहीं है. करीब 1 साल पहले उत्तराखंड कांग्रेस अनुशासन समिति (Congress without a disciplinary committee) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के निधन के बाद से ही समिति अस्तित्व में नहीं है. उधर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर अंतर्द्वंद तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) तक पर टिकट बेचने के आरोप रंजीत रावत लगा चुके हैं.

वहीं, हरीश रावत के चहेते हरीश धामी ने बागवती सुर छेड़ रखे हैं. हरीश धामी पार्टी छोड़ने तक की धमकी देकर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर कई आरोप लगा चुके हैं. यही नहीं चुनाव के दौरान नेताओं पर एक-दूसरे के खिलाफ काम करने और पार्टी प्रत्याशियों को हराने तक की भी शिकायतें आ रही है. इतना कुछ होने के बावजूद पार्टी ने अभी तक अनुशासन बनाने के लिए एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया है. बस यही बात है जो नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के कमजोर होने का संदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रहा है.
पढ़ें-बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा

वैसे प्रदेश में जिस स्तर के नेताओं के द्वारा बयानबाजी की जा रही है, उन पर कार्रवाई करने का माद्दा नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा में नहीं दिखाई देता. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुशासनहीनता से जुड़े ऐसे मामलों के वीडियो सामने आने के बाद भी नए प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से अब तक केवल कमेटी बनाने का बयान देने के अलावा कुछ भी नहीं किया गया है. सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश में अनुशासन समिति ही अस्तित्व में नहीं है तो फिर ऐसी शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द कैसे होगा या फिर प्रदेश अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के ऐसे मामलों से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा.

बहरहाल यह तो सवाल है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कह चुके हैं कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्तर के नेताओं की मौजूदगी वाली कमेटी गठित की जाएगी और वह ऐसे मामलों की जांच करेगी. इस मामले में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ने जिस कमेटी के गठित होने की बात की है उस का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा जिसके बाद जांच शुरू हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details