ऋषिकेश: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं. घरों में रहने की वजह से लोगों में कई तरह की अन्य बीमारियां होने लगी हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए ईटीवी भारत ने एम्स चिकित्सक डॉ वर्तिका सक्सेना से खास बातचीत की.
बता दें कि, कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा कई कड़े फैसले लिए गए हैं. इसके चलते देश में पिछले 31 दिनों से लॉकडाउन है. यही कारण है कि लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं. हालांकि, घरों में रहने से कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है. लेकिन, इसकी वजह से कुछ छोटी-छोटी बीमारियां लोगों में देखने को मिल रही हैं.
ईटीवी भारत ने लोगों को घरों में रहते हुए, स्वस्थ कैसे रहें, इसके लिए एम्स चिकित्सक सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ वर्तिका सक्सेना से बात की. प्रोफेसर वर्तिका ने स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की सलाह दी हैं.
पढ़ें-पिथौरागढ़: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का अनाज बेचना थोक विक्रेता को पड़ा महंगा