देहरादूनःउत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) के मद्देनजर समीकरण बनाए जाने लगे हैं. एक ओर बीजेपी, मुख्यमंत्री के रूप में युवा चेहरा मिलने से काफी उत्साहित नजर आ रही है. साथ ही युवा चेहरे से ज्यादा फायदा मिलने की बात भी कह रही है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी इस बात को मान रही है कि युवा चेहरे से चुनाव में काफी लाभ मिलता है, लेकिन जनता पूरे 5 साल के कार्यकाल को देखती है.
बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे की दोनों मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. बीजेपी आलाकमानने भी ऐन मौके पर नेतृत्व परिवर्तन कर इस बार युवा चेहरा पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)पर दांव खेला है. जिसके बाद से चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस युवा चेहरे का बीजेपी को काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने धामी को बताया अनुभवहीन सीएम, त्रिवेंद्र को थका, तीरथ को संवैधानिक संकट में फंसा
बीजेपी का एक ही रोडमैप है, बस चेहरा अलग हैः सुबोध उनियाल
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से बीजेपी को जीत दिलाई. लिहाजा, पार्टी ने घोषणा पत्र के अनुरूप रोडमैप तैयार किया. पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और फिर तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उस रोडमैप पर काम किया गया. अब जब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है तो पुष्कर धामी के नेतृत्व में उसी रोडमैप पर आगे काम किया जा रहा है.