उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स जमा करने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी दौड़ भाग, इस प्लान पर काम कर रहा दून निगम - देहरादून न्यूज

स्मार्ट सिटी के तहत जन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर नगर निगम देहरादून पिछले कई सालों से कसरत कर रहा है. जिसका असर अब दिखने लगा है.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 20, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:52 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून के पुराने 60 वार्डों में ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है. अब इन वार्डों में रहने वाले एक लाख से ज्यादा भवन स्वामियों को हाउस टैक्स जमा कराने के लिए न तो कतार में लगना पड़ेगा, न ही धूप या बरसात झेलनी पड़ेगी. ये काम तीन चरणों में पूरा किया गया है.

पहले चरण में 20 वार्डो में ये सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में सफलता मिलने के बाद अन्य 20 वार्डों में ये योजना शुरू की गई. तीसरे चरण में 16 और वार्डों को इसमें जोड़ा गया. पिछले महीने तक 56 वार्डों में ये सुविधा शुरू कर दी गई थी, लेकिन कुछ कारणों से 6 वार्ड छूट गए थे. जिन्हें बाद में जोड़ा गया. अब देहरादून नगर निगम के सभी पुराने 60 वार्ड में भवन स्वामी घर बैठे हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

पढ़ें- जानवरों के लिए वरदान है ये रेस्क्यू सेंटर, गुलदार के शावक को बचाने में जुटी डॉक्टरों की टीम

निगम प्रशासन इस पर पिछले कई सालों से काम कर रहा था. पहली बार जब हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कराने की योजना शुरू की गई थी तो कुछ तकनीकी खामियों के कारण ये चल नहीं पाई थी, लेकिन निगम लगातार प्रयास करता रहा और आज उसे सफलता मिली.

ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा

पढ़ें- अल्मोड़ा: बारिश के कारण आधा दर्जन सड़कें बंद, 4 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त

देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 60 वार्डों को ऑनलाइन हाउस टैक्स की सुविधा से जोड़ने के लिए तीन चरणों में काम किया गया था. पहले चरण और दूसरे चरण में 20-20 वार्डो को जोड़ा गया था. तीसरे चरण में अन्य 16 वार्डों में ये सुविधा शुरू की गई, लेकिन 4 वार्डों में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही थी, जिसे दूर कर दिया गया है. अब नगर निगम की वेबसाइट पर मौजूद वेब लिंक से ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा हो रहा है. वेबसाइट के जरिए आवासीय के साथ व्यावसायिक टैक्स भी जमा किया जा सकता है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details