देहरादून: नगर निगम देहरादून के पुराने 60 वार्डों में ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है. अब इन वार्डों में रहने वाले एक लाख से ज्यादा भवन स्वामियों को हाउस टैक्स जमा कराने के लिए न तो कतार में लगना पड़ेगा, न ही धूप या बरसात झेलनी पड़ेगी. ये काम तीन चरणों में पूरा किया गया है.
पहले चरण में 20 वार्डो में ये सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में सफलता मिलने के बाद अन्य 20 वार्डों में ये योजना शुरू की गई. तीसरे चरण में 16 और वार्डों को इसमें जोड़ा गया. पिछले महीने तक 56 वार्डों में ये सुविधा शुरू कर दी गई थी, लेकिन कुछ कारणों से 6 वार्ड छूट गए थे. जिन्हें बाद में जोड़ा गया. अब देहरादून नगर निगम के सभी पुराने 60 वार्ड में भवन स्वामी घर बैठे हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
पढ़ें- जानवरों के लिए वरदान है ये रेस्क्यू सेंटर, गुलदार के शावक को बचाने में जुटी डॉक्टरों की टीम