देहरादून: कोरोना काल के कारण इस बार बहुत कम हाउस टैक्स जमा हुआ है. यही कारण है कि देहरादून नगर निगम ने अभी तक सिर्फ 40 प्रतिशत ही हाउस टैक्स वसूला है. हालांकि, अब नगर निगम प्रशासन ने हाउस टैक्स जमा करने में छूट देने ऐलान किया है. जिसके तहत 31 जनवरी से पहले जो लोग अपना हाउस टैक्स जमा करते है उन्हें 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस छूट में आवासीय और कमर्शियल भवन शामिल होंगे. 31 जनवरी के बाद किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.
नगर निगम के पास इस साल दिसंबर महीने में अब तक हाउस टैक्स के तौर पर सिर्फ 17 करोड़ ही आए हैं, जो पिछले साल की मुकालबे काफी कम है. पिछले साल दिसंबर महीने में देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स के तौर 25 करोड़ रुपए की वसूली की थी. वहीं, इस साल देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स के तौर पर 50 करोड़ रुपए की वसूली का लक्षय रखा था, लेकिन कोरोना काल में नगर निगम को यह लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो गया है.