देहरादून:हाउस टैक्स जमा कराने के लिए देहरादून नगर निगम ने पुराने 60 वार्डों के लोगों को एक महीने की मोहलत दी गई है. इससे पहले नगर निगम ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट के साथ 15 जनवरी तक जमा करने का समय दिया था. लेकिन नगर निगम में बढ़ती भीड़ व पार्षदों की मांग को देखते हुए पुराने वार्डों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए निगम ने एक महीने का और समय दिया है.
नगर निगम प्रशासन को 15 जनवरी तक हाउस टैक्स के रूप में 22 करोड़ रुपए मिले चुके हैं. वहीं, नगर निगम प्रशासन की मानें तो इस बार के वित्तीय वर्ष खत्म होने तक करीब 50 करोड़ का राजस्व जमा हो जाएगा. जिसमें अभी ढाई महीने का समय बचा हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड: एक साल में बढ़े 1.5 लाख बिजली उपभोक्ता, फिर भी घाटे में विभाग
बता दें कि अभी तक 50 प्रतिशत भवन मालिकों ने हाउस टैक्स जमा नहीं करा है. हालांकि, नगर निगम प्रशासन ने 2019 के वित्तीय वर्ष में 31 जनवरी तक समय दिया था, लेकिन इस बार नगर निगम प्रशासन ने 15 फरवरी तक समय दिया गया है. वहीं, नए 40 वार्डों में कॉमर्शियल टैक्स जमा हो रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2019 के वित्तीय वर्ष में नगर निगम की हाउस टैक्स के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुए था. लेकिन इस बार जनवरी महीने में ही करीब 22 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स के रूप में जमा हो चुके हैं. इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 खत्म होने वाला है. 15 जनवरी तक हाउस टैक्स जमा करने वालों को 20 प्रतिशत की छूट दे रखी थी, लेकिन कई जनप्रतिनिधियों ने इस सम्बंध में अनुरोध किया कि काफी लोग हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाए है तो उस स्थिति को देखते हुए हमने 15 फरवरी तक की छूट दी गई है.