उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पछवा दून में मकान मालकिन ने अपने किराएदारों का किराया किया माफ - लॉकडाउन में किराया माफ किया विकासनगर समाचार

कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी क्रम में पछवा दून के हरबर्टपुर में रहने वाली तारा शर्मा ने अपने यहां रह रहे मजदूरों का दो महीने का किराया माफ कर दिया है.

dehradun vikasnagar corona news,  देहरादून विकासनगर कोरोना समाचार
कोरोना से लड़ाई में आगे आए लोग.

By

Published : Apr 19, 2020, 9:46 PM IST

विकासनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन और कई संस्थाएं इन मजदूरों को खाने-पीने की चीजें मुहैया करवा रही हैं. इसी बीच एक महिला ने मिसाल पेश की है. जिन्होंने इस बुरे समय में अपने किराएदारों का दो महीने का किराया माफ कर उनकी समस्या करने में मदद की है.

दरअसल, पूरे देश में इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते सभी का काम-काज ठप है. गरीब मजदूर के पास काम करने और पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं है, लेकिन सिर पर छत रहे इसलिए किराए देना उनकी मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में पछवा दून के हरबर्टपुर में एक मकान मालकिन ने मिसाल पेश की है. मकान मालकिन तारा शर्मा ने अपने किराएदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया है. तारा शर्मा का कहना है कि वह बाद में भी इनका किराया नहीं लेंगी.

कोरोना से लड़ाई में आगे आए लोग.

ये भी पढ़ें-नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये

वहीं, किराए पे रहने वाले मजदूर ने अपनी मकान मालकिन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनके मकान ने मालिक ने इस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा सहयोग किया है. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details