मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश एक परिवार पर कहर बनकर बरसी. बारिश के चलते मसूरी के सुमित्रा भवन मकैनिक पंप हाऊस के पास भूस्खलन हुआ, जिस कारण एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में परिवार के 12 लोग मौजूद थे.
आज सुबह हुई तेज बारिश के चलते पहाड़ी दरकने से खतरा पैदा हो गया है. भूस्खलन के वक्त घर के अंदर कुछ बच्चे और महिला के साथ एक महीने का बच्चा भी मौजूद था. घर के मालिक श्याम पंवार ने कड़ी मशक्कत के बाद घरवालों को बाहर निकाला. मकान के ऊपर मलबा और पत्थरों के गिरने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, पहाड़ी दरकने के कारण क्षतिग्रस्त मकान के ऊपर बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है.
पढ़ें:चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत