मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में सनी लॉज कॉटेज के पास भूस्खलन (landslide in Mussoorie) हो गया. जिससे निर्माणाधीन होटल का एक बड़ा पुश्ता सीधे एक मकान के ऊपर आ गिरा. पुश्ता गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई. जबकि, बाकी लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, कई मकान पुश्ते की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.
बताया जा रहा है कि बड़े होटल का निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर होटल स्वामी की ओर से निर्माणधीन होटल के निचले हिस्से में पुश्ता लगाया गया था. पुश्ता देर रात को अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक मकान क्षतिग्रस्त (House Damage due to landslide) हो गया. जबकि, अन्य मकान पुश्ते की चपेट में आने से बच गए. इस हादसे के बाद पीड़ित लोगों ने होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त. होटल स्वामी और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोपः पीड़ित सलमा ने बताया कि होटल स्वामी की ओर से पुश्ते का निर्माण कराया गया है. जिसकी घटिया गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कई बार सवाल भी उठाए, लेकिन होटल स्वामी और ठेकेदार ने उनकी एक न सुनी. जिसकी वजह से देर रात अचानक पुश्ते का बड़ा भाग उनके घर पर जा गिरा. जिससे उनका घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उनकी बच्ची भी चोटिल हो गई.
पीड़ित सलमा ने परिवार के साथ भाग कर बचाई जानःसलमा ने बताया कि उन्होंने अपनी और परिवार के सदस्यों की जान बड़ी मुश्किल से भाग कर बचाई है. उन्होंने कहा कि पुश्ते का एक और बड़ा भाग कभी भी उनके घर पर गिर सकता है. ऐसे में उनकी जान को खतरा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि होटल स्वामी पर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर उचित मुआवजा दिया जाए.
प्रशासन ने लिया नुकसान का जायजाः उधर, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल (Mussoorie SDM Naresh Chandra Durgapal) और तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. एसडीएम ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के अधिकारियों को तत्काल निर्माणधीन होटल की जांच कर अनाधिकृत निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
होटल स्वामी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाईः एसडीएम दुर्गापाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल दैवीय आपदा के तहत राहत राशि और अन्य जरूरी खाने पीने का सामान दिया जा रहा है. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. होटल स्वामी के निर्माण कार्य की जांच की जा रही है. जांच में निर्माण कार्य अनाधिकृत पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं