उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में आफत बनकर बरसी बारिश, नाले का पानी घुसने से ढह गया मकान, परिवार हुआ बेघर - rain in Vikasnagar

विकासनगर के गांव कुंजा में भारी बारिश कहर बनके बरसी है. बारिश से आज सुबह एक मकान ढह गया है. जिससे पीड़ित परिवार बेघर हो गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 3:16 PM IST

विकासनगर में आफत बनकर बरसी बारिश

विकासनगर: ग्राम कुंजा में देर रात से हो रही बारिश के कारण आज सुबह एक मकान ढह गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि जिस वक्त घर ढहा, तब घर के अंदर परिवार सो रहा था. गनीमत रही कि वो लोग बाल-बाल बच गए.

घर में घुसा नाले का पानी: बता दें कि मंगलवार सुबह अकबर अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे के साथ घर में सो रहे थे. तभी गांव के बीच से होकर जाने वाले बरसाती नाले का पानी उनके घर की तरफ मुड़ गया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मकान गिरने से पहले ही परिवार के लोग घर से बाहर आ गये. देखते ही देखते मकान ढह गया. इसके अलावा कई घरों में नाले का पानी भरने से नुकसान भी हुआ है.
ये भी पढ़ें:कोटद्वार में बारिश का कहर, 78MM बारिश की गई दर्ज

विकासनगर उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में संज्ञान लिया गया है. तत्काल तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और आपदा मानकों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीड़ित ने बताया कि बारिश के चलते पानी घर में घुसने से धीरे धीरे मकान गिरने लगा. घर में रखा सारा सामान पानी से खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते वह घर से नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, आज इन 5 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details