मसूरी: एसडीएम प्रेमलाल ने अनलॉक-2 और मसूरी में होटलों को खोले जाने को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने होटल खोले जाने पर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने और रेड जोन शहरों से किसी भी पर्यटकों की बुकिंग न लेने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड आएंगे उनको 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना अनिवार्य होगा.
बैठक के दौरान एसडीएम ने होटल स्वामियों को नियमों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न पहनने और बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में ज्यादातर प्रतिष्ठान खुल जाएंगे और लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होगा. इसलिए लोगों को खुद ही अपना ध्यान रखना होगा और सभी नियमों का पालन करना होगा.