उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: होटल स्वामी अपनी जवाबदेही पर खोल सकते हैं होटल, सोशल-डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान

होटल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि होटल स्वामी अपनी जवाबदेही पर होटल खोल सकते हैं. उनको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा.

hotel association mussoorie
होटल एसोसिएशन मसूरी

By

Published : Jul 2, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:07 PM IST

मसूरी: एसडीएम प्रेमलाल ने अनलॉक-2 और मसूरी में होटलों को खोले जाने को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने होटल खोले जाने पर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने और रेड जोन शहरों से किसी भी पर्यटकों की बुकिंग न लेने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड आएंगे उनको 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना अनिवार्य होगा.

होटल स्वामी अपनी जवाबदेही पर खोल सकते हैं होटल.

बैठक के दौरान एसडीएम ने होटल स्वामियों को नियमों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न पहनने और बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में ज्यादातर प्रतिष्ठान खुल जाएंगे और लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होगा. इसलिए लोगों को खुद ही अपना ध्यान रखना होगा और सभी नियमों का पालन करना होगा.

पढ़ें-देहरादून: आज ये हैं फल-सब्जी और राशन के दाम

होटल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि होटल स्वामी अपनी जवाबदेही पर होटल खोल सकते हैं. उनको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण रुप से पालन करना होगा. मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्यन माथुर ने बताया कि मसूरी का व्यापार पर्यटकों पर आधारित है. ऐसे में वो किसी भी प्रतिष्ठान को बंद करने के लिए विवश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि पिछले 4 महीनों से सभी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details