उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान - राज होटल का पुश्ता

मसूरी मैसोनिक लॉज बस स्टैंड पर राज होटल का पुश्ता गिर गया. जिसके चपेट में आने से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही है कि जब पुश्ता गिरा, उस वक्त कोई नीचे से नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

landslide in mussoorie
मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा

By

Published : Jul 6, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 4:41 PM IST

होटल का पुश्ता गिरने से टला बड़ा हादसा

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश आफत बन कर बरस रही है. आज मसूरी के मैसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल का एक बड़ा पुश्ता भरभरा कर गिर गया. जिसकी चपेट में स्कूटी आ गई. जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मैसोनिक बस स्टैंड काफी व्यस्तम क्षेत्र है. जहां पर अक्सर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा काफी भारी संख्या याभी बस और टैक्सी के लिए खड़े रहते हैं. इसी बीच राज होटल का एक बड़ा पुश्ता अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गए. उन्होंने कहा कि होटल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जो खतरनाक हो गया है. ऐसे में होटल स्वामी को जल्द क्षतिग्रस्त पुश्ता का ट्रीटमेंट कराना चाहिए.

मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर कार पर गिरा पत्थर, छिनका में सुचारू हुआ ट्रैफिक

वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से होटल के क्षतिग्रस्त पुश्ते का निरीक्षण किया गया. जल्द होटल स्वामी को पुश्ते का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेश निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोगों और वाहनों की आवाजाही को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था करने को कहा गया है.

पुश्ता गिरने से टला बड़ा हादसा

गौर हो कि उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है तो कई जगहों पर सड़कें बंद चल रही है. इसके अलावा नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details