उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर होटल सील, एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठने की मिली थी शिकायत

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी लोगों की शिकायत पर मुनी की रेती स्थित तपोवन क्षेत्र में पहुंचे. यहां होटल डिवाइन गंगा कॉटेज का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठने की शिकायत को सही पाया. तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया.

rishikesh
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर होटल सील

By

Published : Aug 30, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 6:03 PM IST

ऋषिकेश:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तपोवन स्थित होटल डिवाइन गंगा कॉटेज को सील कर दिया है. होटल में बने एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठ रही थी. शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी लोगों की शिकायत पर मुनी की रेती स्थित तपोवन क्षेत्र में पहुंचे. यहां होटल डिवाइन गंगा कॉटेज का निरीक्षण किया. मौके पर लोगों की शिकायत का हवाला देते हुए जांच में अधिकारियों ने एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठने की शिकायत को सही पाया. तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया. निशानदेही के तौर पर पूरे होटल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई.

ये भी पढ़े:सोशल मीडिया पर अश्लील ऐड के जरिए बेच रही थी सामान, फ्रांसीसी महिला गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हरिहर उनियाल भी उपस्थित रहे. मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने होटल को अग्रिम आदेश के आने तक सील कर दिया है. बताया जा रहा हा कि पहले भी इसी होटल में एक फ्रांसीसी महिला ने अश्लील फोटो खिंचवाई थी. इस मामले में भी होटल से कुछ दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए गए हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details